बक्सर पत्रिका :- आज दिन शुक्रवार को नगर परिषद डुमरांव के सभा कक्ष में नप के साधारण बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी सभापति विकास ठाकुर ने किया। बैठक के दौरान डुमरांव के नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह जी, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे सहित तमाम वार्ड पार्षद व नगर परिषद के कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए कार्यरत एजेंसी को हटाने का निर्णय लिया गया। कार्यकारी सभापति विकास ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कार्यरत एजेंसी द्वारा अनियमित और मनमानेपूर्ण तरीके से टैक्स की अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया था। इसलिए इस एजेंसी को हटा कर नई एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा। साथ ही साथ नगर में सड़कों का वर्गीकरण बहुत पहले किया गया था जिससे जनता पर टैक्स का ज्यादा भार पड़ रहा था, इसलिए अब नए तरीके से सड़कों का वर्गीकरण करके जनता को टैक्स में राहत देने का कार्य किया जाएगा। आज के बैठक में ठंड को देखते हुए नगर में अलाव के प्रबंध और विभिन्न वार्डों में कम्बल वितरण करने का भी निर्णय लिया गया।
| विज्ञापन |