Click to Subscribe!

कैमरे का तार काट चोरों ने काली मंदिर में की चोरी


बक्सर पत्रिका :- एक तरफ जहां भगवान श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में हर्ष का माहौल है वहीं दूसरी तरफ चोर मंदिर में चोरी करने से भी नहीं बाज आ रहे। जिला के डुमरांव नगर के पूर्व उत्तर कोने पर स्थित बड़ी काली माता मंदिर, जो कि नगर देवी मानी जाती है उनके मंदिर में गुरुवार की देर रात्रि चोरों ने धावा बोल दिया और मंदिर के घंटों को लेकर निकल चले।




               इसकी जानकारी लोगों को सुबह में लगी तो अचानक से अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था लेकिन चोरों ने पहले कैमरा के तार को काट कर चोरी की है। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष भगवान जी वर्मा के अनुसार मंदिर से दो घंटे चोरी हुए है। एक घंटे का वजन 125 किलो और दूसरे घंटे का वजन 51 किलो का था। मंदिर के सीसीटीवी कैमरा से जो फुटेज प्राप्त हुआ है उसमें दो चोर नजर आ रहे है। लेकिन घंटे की वजन से यह प्रतीत होता है कि उनकी संख्या और अधिक रही होगी। कमिटी द्वारा पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों के मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। आपको बताते चले कि इस मंदिर में यह पहली चोरी की घटना नहीं है, इससे पहले अभी तक पांच बार चोरियां हो चुकी है।