बक्सर पत्रिका :- बक्सर शहर के मेन रोड सिंडिकेट के पास इंटीरियर डिजाइनिंग के कार्यालय का उद्घाटन आज दिन सोमवार को हुआ। सीके डेकोर के नाम से इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन हुआ जिसमें वॉलपेपर, वॉल पैनल, फॉल सीलिंग, ग्लास, एसीपी वर्क, मॉडर्न लाईट, मॉडर्न कर्टन आदि इंटीरियर डिजाइनिंग संबंधी कार्य होंगे। इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन डुमरांव राज परिवार के महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
सीके डेकोर के व्यवस्थापक प्रकाश कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा सभी प्रकार के इंटीरियर डिजाइन संबंधी कार्य किए जाएंगे। आज की इस दुनिया में घरों की आंतरिक खूबसूरती मायने रखती है। हमारे प्रतिष्ठान की यह कोशिश रहेगी कि पूरे जिले को कम से कम खर्च में बेहतरीन काम करके दिया जाए। उद्घाटन के दौरान दिनेश कुमार खरवार, आकाश कुमार, सुधांशु कुमार पाल, विकास कुमार, अंबरीश पाठक, जेडीयू नेता भरत मिश्रा, अभिषेक, बसंत आदि उपस्थित रहे।

