बक्सर पत्रिका :- जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अजीत चौधरी को राज्य मछुआरा आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। राज्य सरकार ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए मछुआरा समुदाय के संरक्षण कल्याण विकास एवं आर्थिक अभिवृद्धि से जुड़ी योजनाओं की निगरानी एवं अनुशंसा करने का दायित्व सौंपा है। राज्य मछुआरा आयोग का गठन मछुआरों के हितों की रक्षा और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से किया गया है। आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में सरकार को मछुआरों की समस्याओं, उनके समाधान एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अनुशंसा करेंगे।
श्री चौधरी आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में मछुआरा समाज की आवाज बनेंगे। और उनके हक की लड़ाई को मजबूती से सरकार के समक्ष रखेंगे। अजीत चौधरी की इस नियुक्ति पर जदयू कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में उत्साह की लहर है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयां दी और विश्वास जताया कि उनके अनुभव और प्रशासनिक दक्षता से मछुआरा समाज को निश्चित ही लाभ मिलेगा। हर्ष व्यक्त करने वालों में रमेश पासवान, अशफाक आजम, सुनील सिंह, सरबजीत पासवान, परशुराम चौधरी, रमेश पासवान, रमेश चौधरी, मुन्ना यादव, सुभाष यादव, हीरालाल निषाद, मुकेश सिंह, राजेश यादव, अजय राय, शिवशंकर चौधरी, रोहित लाल, डीएन सिंह, रामजश चौहान, शिवकुमार खरवार, ब्रह्मा शंकर चौधरी, रविन्द्र प्रसाद, रामजी चौधरी आदि शामिल थे।
विज्ञापन |
