Click to Subscribe!

डुमरांव के छात्र अभिषेक तिवारी का डीएसटी-इंस्पायर फेलोशिप के लिए हुआ चयन


बक्सर पत्रिका :- डुमरांव के हरी जी का हाता निवासी अभिषेक तिवारी, पिता श्याम नारायण तिवारी एलआईसी एजेंट को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा इनोवेशन इन साइंस परसू फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च (INSPIRE) फेलोशिप प्रदान की गई है। वर्तमान में अभिषेक बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर से मृदा विज्ञान में पीएचडी कर रहे हैं। इस फेलोशिप के तहत उन्हें प्रति माह 42,000 रुपये + एचआरए की धनराशि प्रदान की जाएगी।


विज्ञापन


      अभिषेक ने इससे पहले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी से मृदा विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किए गए हैं। गौरतलब है कि डीएसटी-इंस्पायर फेलोशिप हर वर्ष देशभर के 1000 चुनिंदा शोधार्थियों को प्रदान की जाती है। इसमें उन्हीं छात्रों का चयन किया जाता है जिन्होंने स्नातकोत्तर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया हो और नवाचार तथा अकादमिक उत्कृष्टता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। यह फेलोशिप भारत के सभी विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के विभिन्न संकायों के छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। अभिषेक की इस उपलब्धि से उनके परिवार और डुमरांव क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

विज्ञापन