बक्सर पत्रिका :- नावानगर प्रखण्ड के स्थानीय गांव स्थित बियाडा के परिसर में शाहाबाद का दूसरा पोल्ट्री फीड का निर्माण शुरू किया गया। इसको लेकर सोमवार को विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वान पंडित सत्यनारायण दुबे के द्वारा भूमि पूजन कराया गया। उक्त भूमिपूजन तेजस पोल्ट्री फीड कंपनी के एमडी किरण देवी द्वारा भूमि पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्लांट से रोज पचास टन का उत्पादन होगा। साथ ही क्षेत्र के 50 लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान होगा।
एमडी ने आगे बताया कि आज से कम्पनी का निर्माण आरम्भ हो जाएगा जो बहुत जल्द बन कर तैयार हो जायेगा। मौके पर राकेश सिंह जिला कोषाध्यक्ष भाजपा कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भोजपुर ने बताया कि नावानगर का विकास के लिये इस प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है जिसका लागत लगभग 5 करोड़ रुपया होगा। मौके पर जनार्दन सिंह, ब्रजेश सिंह, कुँवर रूपेश, आदित्य देव्, मृत्युंजय सिंह राजीव सिंह, रुद्रांश, उज्जैन, लक्ष्य उज्जैन, जतिन उज्जैन, राजकुमार पांडेय समेत कई लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन |