बक्सर पत्रिका :- चौगाईं प्रखंड अन्तर्गत मसर्हियाँ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद हेतु उपाध्यक्ष, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक आरा निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव ओझा के द्वारा नामांकन किया गया जिसमें मसर्हियाँ पंचायत की जनता भारी भरकम भीड़ मौजूद रही। निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष श्री ओझा लगातार 1990 से पैक्स अध्यक्ष है।
नामांकन के बाद श्री ओझा ने मसर्हियाँ पंचायत के सभी सम्मानित जनता अभिभावक, किसान भाइयों एवं युवा साथियों से आग्रह किया गया कि पूर्व के भांति मुझे मसर्हियाँ पैक्स के अध्यक्ष पद हेतु अपना भरपूर समर्थन दें ताकि आपके सुख-दुख में आपके बेहतर विकाश के लिए कार्य किया जा सके। इस अवसर पर मसर्हियाँ पंचायत के प्रबुद्ध लोगों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए अपना जन समर्थन देने की बात कही। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की पूर्व की भांति आगामी सत्र में भी श्री सत्यदेव ओझा के द्वारा जनहित में कार्य किए जाएंगे।
विज्ञापन |