बुधवार सुबह तक की तस्वीर |
बक्सर पत्रिका :- सरकारी ठेके के कामों में कोताही और अनियमितता आज के दिनों में आम बात सी हो गई है। सरकारी कामों की लापरवाही की वजह से आमजनों को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। अभी हाल के समय में नगर परिषद क्षेत्र डुमरांव के वार्ड संख्या 24 में ऐसा देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 24 की एक गली में ढलाई का कार्य होना था जिसको लेकर बीच गली में ही ठेकेदार द्वारा सामाग्री को गिरवा दिया गया था। लेकिन कार्य की शुरुआत होने से पहले उस कार्य का विरोध कुछ स्थानीय नागरिकों द्वारा किया गया।
शिकायतकर्ता कलीम अंसारी बताते है कि नियमानुसार जब भी सड़क की ढलाई होती है तो वहां की पुरानी सड़क को उखाड़ करके ही काम किया जाता है। लेकिन यहां ढलाई के ऊपर ही ढलाई कार्य करने की योजना बन रही थी जिसका विरोध हम लोगों ने किया। अगर ऐसी सड़क बन जाती तो आने वाले दिनों में पानी का जमाव घरों में ही होने लगता। इसकी शिकायत मेल और फोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष की गई। इसी क्रम में बीच गली में ही निर्माण सामाग्री को गिराकर गली को भी जाम कर दिया गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या भी हो रही है। शिकायत करने वालों में मो कलीम, गणेश प्रसाद, सीताराम साहू, मुन्ना ठाकुर, मो इकबाल, मो गफ्फार, राजू कुमार, पुनकी कुमार आदि शामिल रहे।
विज्ञापन |