Click to Subscribe!

कब्रिस्तानों में व्यवस्था बहाल करने की विधायक ने की पहल


बक्सर पत्रिका :- नगर परिषद डुमरांव अंतर्गत आने वाले कब्रिस्तानों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिससे यहां आने वाले लोगों को परेशानी होती है। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने कब्रिस्तानों का निरीक्षण किया। इसके बाद नप के कार्यपालक को विभिन्न वार्डों में स्थित कब्रिस्तानों में इंतकाल के बाद जनाजा में शामिल लोगों को परेशानी को लेकर पेयजल की व्यवस्था और रास्तों पर पेवर ब्लॉक से पथ का निर्माण करने का निर्देश दिया गया।


विज्ञापन


      वहीं, नमाज-ए-जनाजा के लिए शेड का निर्माण कराने, कब्रिस्तान के आसपास जलजमाव दूर करने का निर्देश दिया गया। विधायक ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को तीन कब्रिस्तान वार्ड नंबर-19 कैब्रिज स्कूल के पास, वार्ड नंबर-17 कृषि कॉलेज के पास व वार्ड नंबर- 17 स्थित कब्रिस्तान में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने को कहा गया। दूसरी ओर नगर परिषद के विभिन्न कब्रिस्तानों के निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि मो नासिर हसन, अफताब आलम, डॉ नसीम अख्तर, एकराम खान, इम्तियाज खान, मेराज खान सहित अन्य मौजूद थे।

विज्ञापन