बक्सर पत्रिका :- चौगाई प्रखंड के मसहिंयां पंचायत पैक्स चुनाव में फिर से सत्यदेव ओझा को किसान मतदाताओं ने विजेता बना कर अध्यक्ष बनाया है। बता दें कि सन 1990 से लगातार पैक्स अध्यक्ष बनते आ रहे सत्यदेव ओझा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर कुमार को 139 मतों के अंतर से हराया। वही जीत की खुशी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के समर्थकों ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया।
चुनाव जीतने के बाद सत्यदेव ओझा ने जनता का आभार जताया और कहा कि किसानों के हित में वे आजीवन कार्य करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने वादा किया कि सरकार की लाभकारी योजनाओं को किसानों तक पहुँचाने में अपनी अहम योगदान दूंगा।
विज्ञापन |