बक्सर पत्रिका :- छठ को पूरे बिहार में महापर्व के रूप में मनाया जाता है। आज दिन गुरुवार की शाम छठ का प्रथम अर्घ्य है। वर्षों से साबित खिदमत फाउंडेशन छठ पूजा के अवसर पर मुफ्त मेगा चिकित्सा कैंप आयोजित करते आया है। इस साल भी छठ पूजा के अवसर पर फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय की भी सक्रिय भूमिका होनी है।
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रदेश सचिव सह साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि लगातार 14 सालों से उनके मुफ्त कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन से छठ व्रतियों के लिए मुफ्त सेवा हमेशा होता है। हर साल नाथ बाबा मंदिर, गोला रोड दिनारा में मुफ्त सेवा कैंप छठ पूजा के अवसर पर आयोजित होता है ताकि समाज के सभी वर्गों का सेवा हो। यही महान पर्व पर मौका मिलता है सभी से मिलने का और इस अवसर को भूलना नहीं चाहिए।बिहार बक्सर की धरती अपने छठ व्रतियों को लगातार बधाई देती है। इस मौके पर डॉ खालीद ने भी सभी को छठ बधाई दी।
विज्ञापन |