बक्सर पत्रिका :- पूर्व राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड वशिष्ट नारायण सिंह द्वारा अपने सांसद विकास निधी से निर्मित अतिथिगृह का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सह सम्बोधन वकत्व्य में श्री सिंह ने कहा कि जिले के सात प्रखण्ड का अनुमण्डल डुमराँव में एक अतिथी गृह की नितांत आवश्यकता थी। डुमराँव के चहुमुखी विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहने के अपने संकल्प की सिद्धि में प्रमुख योगदान के लिए मुख्यमंत्री नितिश कुमार का साधुवाद व्यक्त किया और कहा की सीमित संसाधन के बाबजूद कुशल वितीय प्रबंधन के बदौलत माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नितिश कुमार जी ने जो काम किया हैं वह राज्यहित में सराहनीय हैं जिसका अनुपम उदाहरण अनुमण्डल मे कृषि महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज तथा भविष्योन्मुखी योजना डुमराँव में शीघ्र ही बायपास रोड़ के तौर पर फलीभूत होगा। इस अवसर पर जिले के जदयू के वरिष्ट नेता राम विहारी सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता भी उपस्थित रहे जिनका धन्यवाद ज्ञापक अनुमण्डलाधिकारी राकेश कुमार ने किया।
चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने कहा कि डुमरांव नगर को एक अतिथि गृह की सख्त जरूरत थी जिसकी जरूरत माननीय द्वारा पूरी कर दी गई जिसमें आगे बची जिम्मेवारी को नगर परिषद ने निभाया और आगे भी देखरेख की जिम्मेदारी नगर परिषद निभाता रहेगा। यह अतिथि गृह नगर वासियों के लिए एक तोहफा है। हम पूरी तत्परता के साथ नागरिक सुविधाओं को बहाल करने की दिशा में लगे हुए है। आने वाले दिनों में भी लोगों को तमाम प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने की हमारी योजना है।
विज्ञापन |