बक्सर पत्रिका :- डॉ दिलशाद आलम को होटल ताज पैलेस मुंबई में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के बैनर तले मशहूर अदाकारा अमीषा पटेल ने राष्ट्रीय अवॉर्ड और इंडियन डॉक्टर्स प्राइड अवॉर्ड से सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित सिंह ने डॉ दिलशाद को कहा कि समाज के धरोहर है समाज को चाहिए कि उन्हें संभाल कर रखे।अपने चिकित्सा जीवन के सबसे ऊंचे करियर पर बैठे डॉ दिलशाद सामाजिक कार्यों में भी बढ़कर हिस्सा लेते हैं जिसके लिए राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय स्तर पर उन्हें कई बार सम्मानित होने का गौरव प्राप्त है। चाहे वो पेड़ लगने का कार्य हो, गरीबों की मदद का कार्य हो, मरीजों का कार्य हो या अन्य लोगों की मदद का कार्य हो वो उन्हें बखूबी निभाते है। कोरोना काल में किए गए कार्य से लेकर लगातार 14 सालों से सामाजिक कार्यों को करते आ रहे डॉ दिलशाद से जब पूछा जाता है वो इतना कहते है लोगों का प्यार आशीर्वाद उन्हें मिलता है इसलिए वो करते रहते हैं।
मौके पर पद्मश्री डॉ विजय प्रकाश, डॉ आर पी सिंह, मुकेश सिंह, प्रवीण, अजय, अन्नपूर्ण, विजय कुमार, जमनानी, विनय जी सहित लगभग पूरे देश से 50 चिकित्सक मौजूद थे। अपने वक्तव्य में रोहित जी ने कहा कि मानवाधिकार ऐसे ही राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करेगा और इतिहास रचेगा। अमीषा पटेल ने कहा कि आपलोग पर्दे के बाहर के हीरो है और मैं तो बस पर्दे के पीछे लोगों के कार्य को सिनेमा पर लाती हूँ।उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले सभी चिकित्सकों की बधाई दी।
विज्ञापन |