बक्सर पत्रिका :- डुमरांव नगर के जाने माने चिकत्सक डॉ बालेश्वर सिंह ने बुधवार की रात्रि पटना में आखिरी सांस ली। गुरुवार की सुबह उनका शव उनके निवास स्थान पर लाया जा चुका था जिसके बाद सुबह से उनके चाहने वालों को आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। विदित हो कि डॉ सिंह नगर के बहुत ही प्रसिद्ध डॉक्टरों में से एक थे।
साबित खिदमत फाउंडेशन में डॉ बालेश्वर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। डुमरांव के जाने माने डॉक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि डॉक्टर साहब दिल के अच्छे इंसान थे जो कि मरीजों के सच्चे हितैषी थे। उनका प्रेम उन्हें बहुत मिला। ऊपर वाले से प्रार्थना है कि परिवार को दुख सहने की हिम्मत दे। हमलोगों ने नगीना को खो दिया। कई सालों से सामाजिक एवं चिकित्सक की भूमिका में डॉ बालेश्वर रहे। अंत में मल्टी ऑर्गन फेल्यर से उनका देहांत हो गया। मगर वह सबके दिलों में जिंदा और अमर रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में लगभग सभी सदस्य एवं सामाजिक न्याय के साथी और सिविलियन भी मौजूद रहे। सभा में मीरा देवी, नीतू, रोहित, सूर्य, उर्मिला, अंकित, राधा रमन, डॉ मनीष, आदित्य, इम्तियाज आदि मौजूद थे।
विज्ञापन |