Click to Subscribe!

डुमरांव में होगा बनारस पटना जनशताब्दी का ठहराव


बक्सर पत्रिका :- लंबे समय से बनारस पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस की क्रमशः डुमरांव और रघुनाथपुर में ठहराव की मांग चल रही थी। कई बार रेल यात्री कल्याण समिति के द्वारा भी इस मांग को कई जगह उठाया गया था और कई कार्यक्रम भी किए जा चुके है। बक्सर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने आज दिन मंगलवार की शाम तीन बजे के करीब अपने सोशल मीडिया के माध्यम से यह सूचना दी कि बनारस पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस का डुमरांव और मगध एक्सप्रेस का रघुनाथपुर में अब ठहराव होगा। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है। 



      सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 21 जनवरी को स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे के द्वारा झंडी दिखाकर दोनों ट्रेन के ठहराव की शुरुआत की जाएगी। ठहराव की सूचना मिलते ही भाजपा नेता कतवारू सिंह ने स्थानीय सांसद महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया है। ठहराव की सूचना मिलते ही डुमरांव रेल यात्री कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष अखिलेश केसरी ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे संघर्ष की जीत बताया है।