Click to Subscribe!

अजीत कुशवाहा को पार्टी ने दिया सिंबल, 15 को करेंगे नामांकन


बक्सर पत्रिका :- डॉ अजीत कुमार सिंह को डुमरांव से इंडिया महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया। भाकपा-माले बिहार राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल जी ने डॉ अजीत कुमार सिंह को पार्टी का चुनाव चिह्न सौंपते हुए उन्हें डुमरांव विधानसभा सीट से INDIA महागठबंधन का आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में उत्साह देखा गया। डॉ अजीत कुमार सिंह इससे पूर्व भी जनता के अपार समर्थन से डुमरांव का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्हें एक बार फिर से मौका मिलना क्षेत्र की जनता के विश्वास और समर्थन का प्रमाण है।


विज्ञापन


      डॉ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह मेरे लिए न केवल सम्मान की बात है, बल्कि एक बार फिर जनसेवा के संकल्प को निभाने का अवसर भी है। मैं इस पुनर्नामांकन को डुमरांव की जागरूक, समर्थ और स्नेही जनता के प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद का परिणाम मानता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि जनता के सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से डुमरांव को विकास, न्याय और समावेश की राह पर और आगे ले जाया जाएगा। डॉ अजीत कुमार सिंह एक अनुभवी, संघर्षशील और समर्पित जनप्रतिनिधि हैं, जो सदैव सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी विकास के मुद्दों को प्राथमिकता देते रहे हैं। उनकी साफ-सुथरी छवि, ज़मीनी जुड़ाव और विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें जनता के बीच एक विश्वसनीय नेता के रूप में स्थापित किया है।

विज्ञापन