Click to Subscribe!

ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ इंस्पेक्टर की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अन्तिम विदाई


बक्सर पत्रिका :- सोमवार की सुबह डुमरांव नगर के शहीद मर्द रोड में जब सीआईएसएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा तो वहां नगरवासियों की पूरी भीड़ अंतिम दर्शन के लिए जमा हो गई। शहीद मर्द रोड स्थित शिवनंदन मिश्रा गली के रहने वाले सोहन चौधरी के पुत्र शिवजी चौधरी दुर्गापुर में सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर पद पर सेवारत थे जहां ड्यूटी के दौरान ही उनकी मृत्यु शनिवार को हो गई थी।


विज्ञापन


      सोमवार की सुबह सीआईएसएफ की टुकड़ी उनके पार्थिव शरीर को लेकर उनके घर पहुंची। अपने नगर के जवान का शव देखते ही लोगों की आंखें नम हो गई। सीआईएसएफ के जवानों द्वारा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

विज्ञापन