Click to Subscribe!

होल्डिंग टैक्स की अनियमितता के खिलाफ सामाजिक मंच का धरना कल से होगा शुरू


बक्सर पत्रिका :- सामाजिक मंच होल्डिंग टैक्स के मुद्दे पर कल दिन सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना आयोजित करने जा रहा है। मंच के संयोजक प्रदीप शरण ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के यहां आयोजित बैठक में नगर प्रशासन डुमरांव द्वारा मंच के साक्ष्य का जवाब नहीं दिया गया और दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया। यह सब कुछ अनुमंडलाधिकारी डुमरांव के समक्ष हुआ। कुछ नगर परिषद् के शुभ चिंतक जो वर्षो से विकास के नाम पर नगर का विनाश कर रहे हैं उनके चेहरे से नकाब उतारने के लिए जनता को संगठित होना जरूरी है। हमारे शहर को बेचारा बना दिया गया है। डुमरांव नगर शहीदों की धरती है। पुराने संघर्ष के लोग हमारे बीच नहीं रहे या उम्र ने उन्हें लाचार कर दिया। कुछ नौजवानों को जनता ने अपने अधिकारों का चौकीदार चुना वह ठिकेदार बन गए।


विज्ञापन


      आगे उन्होंने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में जनता को स्वयं आगे आकर इस आन्दोलन की बागडोर लेने का आह्वान सामाजिक मंच डुमरांव कर रहा है। आपके होल्डिंग टैक्स के बढ़े दर को दिखा कर अरबों रुपए का अनुदान लिया गया और नगर को नरक बना दिया गया। सामाजिक मंच जागो जनता का अभियान जारी रखा है आप जागेंगे अधिकार मिलेगा चुप रहेंगे जेब कटेगा। नगर परिषद् डुमरांव के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रतिनिधि को इस धरना में लेकर जनता आए।

विज्ञापन