बक्सर पत्रिका :- मंगलवार के दिन नगर परिषद डुमरांव क्षेत्रांतर्गत पुराना भोजपुर निवासी विपुल चौबे की माता जी कमला देवी का निधन हो गया। कमला देवी की उम्र 85 वर्ष बताई जा रही है। उन्होंने अपनी आखिरी सांस पुराना भोजपुर स्थित आवास में ली है। बताते चले कि कमला देवी बेहद ही शांत स्वभाव की मिलनसार महिला थी जो कि पंडित ललन प्रसाद चौबे की पत्नी थी।
कमला देवी ने अपने पीछे चार पुत्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ा है। विदित हो कि मंगलवार की दोपहर दो बजे के करीब उन्होंने आखिरी सांस ली। उनका अंतिम क्रिया संस्कार देर रात बक्सर स्थित चरित्रवन में उनके पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। अंतिम संस्कार के समय उनके बच्चे वशिष्ठ नारायण चौबे, संजय कुमार चौबे, विपुल चौबे, निकेश चौबे, डॉ हरिशंकर चौबे के साथ अन्य पारिवारिक सदस्य और हित-मित्रगण उपस्थित रहे।
विज्ञापन |
