Click to Subscribe!

रक्षाबंधन के अवसर पर बक्सर TMO काउंटर पर देर रात तक डाक बुकिंग सेवा जारी


बक्सर पत्रिका :- रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक एवं भावनात्मक पर्व को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग द्वारा आम जनमानस की सुविधा हेतु डाक बुकिंग सेवा 3pm - 7pm रात तक चालू रखने की व्यवस्था है। उल्लेखनीय है कि यह सुविधा पूर्व से ही TMO बक्सर में उपलब्ध है, किंतु पर्व की संवेदनशीलता एवं डाक की अधिकता को देखते हुए इसे और व्यवस्थित एवं सुलभ बनाया गया है।


विज्ञापन


      गीतांजलि होटल के नजदीक स्टेशन रोड बक्सर में स्थित TMO काउंटर पर स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल, राखी एवं उपहारों की बुकिंग की सुविधा आम नागरिकों के लिए उपलब्ध है। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए स्टाफ की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है, ताकि बुकिंग प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो। TMO प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि "रक्षाबंधन पर बहनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने यह सुनिश्चित किया है कि उनकी राखियां समय पर अपने भाइयों तक पहुंचें। हमारी नियमित रात तक बुकिंग सुविधा को अब और सहज बनाया गया है।"

विज्ञापन