बक्सर पत्रिका :- कल दिन मंगलवार को जनसुराज के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवांग विजय सिंह के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत चौगाईं में किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में महिलाओं की सर्वोच्च भागीदारी रही, जहां उन्होंने अपने समस्याओं को न केवल रखा बल्कि उन्होंने विश्वास जताया कि उनके समस्या का निराकरण जनसुराज जैसी पार्टी ही कर सकती है। सभा को संबोधित करते हुए शिवांग विजय सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के वादों को उपस्थित जनता के समक्ष दोहराया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या रोजगार और शिक्षा है। और ये दो ऐसी मूलभूत चीजें हैं जिनके बिना किसी भी राज्य के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने आगे कहा कि यदि प्रशांत किशोर यानी जनसुराज की सरकार बनती है तो सबसे पहला काम होगा पलायन को रोकना और दूसरा पंद्रह वर्ष तक के बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ाई हेतु वार्षिक पंद्रह हजार रुपए देना ताकि उनको पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न पहुंच सके। श्री सिंह ने उपस्थित बुजुर्ग मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रशांत किशोर ने सबके विकास एवं उत्थान की सोच रखने वाले व्यक्तित्व हैं और इसी लिए उन्होंने ऐलान किया है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो वो साठ वर्ष एवं उसके ऊपर के बुजुर्गों को दो हजार रुपए मासिक पेंशन की सुविधा भी तत्काल लागू करेंगे ताकि वे भी सम्मानपूर्ण जीवन जी सकें।
वहीं उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए शिवांग विजय सिंह ने कहा कि आपमें से जो महिला अपने किसी भी कार्य हेतु ऋण लेना चाहती हैं तो आपके लिए सस्ते ऋण की भी व्यवस्था जनसुराज की सरकार बनते ही की जाएगी। अंत में उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जनसुराज पहली ऐसी पार्टी हो जो सबके विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है चाहे वो युवा पुरुष, महिला हों, बुजुर्ग हों या बच्चे हों। उपस्थित जनता ने एक स्वर में जनसुराज को समर्थन देने की न केवल संकल्प लिया बल्कि उन्होंने शिवांग विजय सिंह के गले में माला एवं अंग वस्त्र देकर उनके विजय श्री की कामना भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद गुप्ता ने किया, वहीं मंच का संचालन नजिर खान ने किया। कार्यक्रम में महाराज चंद्रविजय सिंह, सऊद आलम उर्फ लड्डन खान, कनकलता सिंह, रवि सिन्हा, पीके सिंह, बंसी सिंह, रेणु प्रजापति, शंभूनाथ यादव, सरोज चौबे, ददन पटेल, अरुण मिश्रा, रमेश सिंह, मस्रहिया पंचायत के मुखिया मनोज जी, समाजसेवी गुड्डू सिंह, प्रशांत उपाध्याय की गौरवमयी उपस्थिति रही।
विज्ञापन |
