बक्सर पत्रिका / डुमराँव :- सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के सात निश्चय में से हर घर नल जल योजना महत्वपूर्ण योजना है। नगर परिषद डुमराँव की पूर्व उप चेयरमैन सह वार्ड संख्या 12 की पार्षदा उषा सिंह बीआरजेपी द्वारा की गई कार्यों से काफी असंतुष्ट है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नगर के 18 वार्डों का चयन किया गया था जिनको हर घर नल जल की सप्लाई करनी थी। वार्ड संख्या 12 सहित कई अन्य वार्डों में भी नल जल का कार्य अभीतक पूरा नहीं हुआ है। और वहीं दूसरी तरफ बीआरजेपी द्वारा ऐसी जगहों पर भी पाइप लाइन बिछाया जा चुका है जहाँ कोई आबादी ही नहीं है। जबकि वार्ड संख्या 12 नगर के मुख्य बाजार में स्थित है जहाँ मुख्यतः गरीबों, मेहतर व मुस्लिम वर्ग के लोगों का आवास है।
फिर भी अभीतक आंशिक रूप से ही पाइप लाइन का बिछाव हुआ है। वार्ड संख्या 12 की अभीतक 8-10 मुख्य गलियां पाइप लाइन से वंचित है। जबकि बीआरजेपी अपना बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी में है। ऐसी परिस्थिति में वार्ड की लगभग तीन चौथाई आबादी को नल जल योजना से वंचित रह जाने का डर सता रहा है। बीआरजेपी के संवेदकों के निगरानीकर्ता द्वारा लगातार पार्षद को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। ऐसे में वार्ड की जनता भी काफी आक्रोशित है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत संबंधित उच्चाधिकारियों से की जाएगी।
