Click to Subscribe!

विज्ञापन : दो वर्षीय बीएड कोर्स का आखिरी मौका, 20 अगस्त है आखिरी तारीख


बक्सर पत्रिका / विज्ञापन :- नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन के नए नियम के अनुसार इस सत्र तक दो वर्षीय बीएड करने का आखिरी मौका है। कैरियर कॉउंसलर सह न्यू एब्लूम सर्विसेज के निदेशक अमित मिश्रा ने बताया कि संभवतः यह सत्र दो वर्षीय बीएड क़रने का आखिरी मौका है। अगले सत्र से बीएड संभवतः चार वर्षीय हो जाएगा। 


       बक्सर स्थित न्यू एब्लूम सर्विसेज द्वारा बीएड एमएड में नामांकन की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं संस्था से संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते है। अमित मिश्रा ने बताया कि नामांकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है जिसकी अंतिम तारीख 20 अगस्त तक है। नामांकन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए 7250556901 पर कॉल किया जा सकता है।