बक्सर पत्रिका / डुमराँव :- नगर के मशहूर चिकित्सक डॉ द्वारिका तिवारी का मंगलवार की शाम पटना के एक अस्पताल में निधन हो गया। इसकी जानकारी देते हुए उनके पुत्र चन्दन तिवारी ने बताया कि पिता जी की तबियत पिछले दिनों से खराब चल रही थी। उनको लेकर हमलोग पटना अस्पताल में थे। उनकी दोनो किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था।
डॉ साहब के पार्थिव शरीर को लेकर सड़क मार्ग से बुधवार की सुबह सुमित्रा कॉलेज रोड स्थित आवास पर लाया गया। जिसको भी इस बात की सूचना मिली लोग उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए आने लगे। चंदन तिवारी ने बताया कि पिता जी का अंतिम संस्कार चरित्रवन बक्सर में किया जाएगा।
