Click to Subscribe!

श्री चौबे का बचाव करते हुए नितिन ने एनएसयूआई पर किया वार


बक्सर पत्रिका / बक्सर :- भाजपा के आईटी सेल के पूर्व जिला संयोजक नितिन मुकेश ने कहा कि कांग्रेस का छात्र विंग है एनएसयूआई। कांग्रेस पार्टी भाई भतीजावाद भ्रष्टाचार में हमेशा डूबे रहने वाली पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई से और क्या उम्मीद की जा सकती है। जैसे कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता वैसे हैं इनके छात्र विंग के छोटे नेता। पूरा बिहार आपदा से जूझ रहा है और इन्हें अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए अखबार एवं सोशल मीडिया में नाम चमकाने का राजनीतिक भूख सवार हो गया है। इन्हें मालूम होना चाहिए केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे जी बक्सर के सांसद के साथ साथ देश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी हैं। कोरोना के विरुद्ध जंग में किस तरह से लोगों को सहायता मिल सके इसके लिए लगातार मीटिंग  राज्य सरकार के मंत्रीगण एवं अधिकारियों के साथ कर सभी तरह की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। नियमित रूप से अपने संसदीय क्षेत्र के आला अधिकारियों जनता से बातचीत कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। उनसे फीडबैक लेकर सभी आवश्यक कदम उनके द्वारा उठाया जा रहा है। बक्सर संसदीय इतिहास में उनसे अधिक भ्रमण करने वाला क्षेत्र को राष्ट्रीय मानचित्र पर प्रतिष्ठित करने वाला कोई दूसरा सांसद नहीं हुआ।  प्रतिदिन बिहार के लिए केंद्र सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी की महत्वपूर्ण भूमिका है। नितिन मुकेश ने एनएसयूआई के विचारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं से समाज राज्य एवं देश के विकास जनता की चिंता की सीख अगर एनएसयूआई संगठन को मिलती तो यूं ही दूसरों की तरफ उंगली नहीं उठाते। कांग्रेस समाज देश एवं जनता को धोखा देने का काम करते आ रही है। वही संस्कार एनएसयूआई को भी मिला है। भगवान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को सद्बुद्धि दे।