Click to Subscribe!

पत्रकारों की समस्या पर प्रेस क्लब के बैठक में हुई चर्चा


बक्सर पत्रिका :- बक्सर प्रेस क्लब की बैठक आज दिन रविवार की दोपहर स्थानीय जिला अतिथि गृह में आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और चुनाव कराने के तरीके पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि पत्रकारों की एक टीम सूचना जनसंपर्क विभाग से चुनाव के संदर्भ में गाइडलाइन प्राप्त करेगी। इसके बाद मतदाता सूची तैयार की जाएगी। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद उस पर आपत्ति और निराकरण की प्रक्रिया होगी। अंततः अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन और मतदान के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बैठक के दौरान जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक समिति का गठन करने, संगठन की आधारशिला तैयार करने और नियमित बैठकें करने, पत्रकारों की एकजुटता बनाने और नियमित कार्यक्रम आयोजित करने, संगठन को प्रभावी बनाने, सभी पत्रकारों को एक ही संगठन के बैनर तले खड़ा करने, पत्रकारों को अपनी गरिमा का ख्याल रखने, पत्रकारों के हितार्थ कोष बनाने ताकि आवश्यकता के समय उपयोग हो सके, पत्रकार नगर कॉलोनी बसाने पर भी चर्चा की गई।


विज्ञापन


      बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब भवन हस्तांतरण के लिए पांच सदस्यीय टीम डीएम को ज्ञापन सौंपेगी। बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में अरविंद कुमार तिवारी, सुंदर लाल, संजय कुमार, उमेश कुमार पांडेय, बासुकीनाथ पांडेय, ज्ञानेंद्र सोनी, पुष्पेंद्र कुमार पांडेय, मनीष मिश्रा, एस कुमार विमल, शंकर पांडेय, मोहम्मद मोइन, अमरेंद्र कुमार दूबे, आलोक कुमार, विंध्याचल सिंह, विशंभर मिश्रा, विमल कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, गुलशन सिंह, प्रतिमा भारद्वाज, पंकज कमल, नीतीश सिंह, धीरज कुमार, राजकुमार ठाकुर, राहुल कुमार, मनोज कुमार सिंह, डॉ शशांक शेखर, चंद्रकांत निराला, मुरली मनोहर पांडेय, सत्य प्रकाश पांडेय और दिनेश राय उपस्थित रहे।

विज्ञापन