Click to Subscribe!

ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन में खूब झूमे श्रोता


बक्सर पत्रिका :- साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा सोमवार की शाम शायरों, डॉक्टरों एवं कलमकारों के नाम आल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। विगत 15 सालों से चल रहे है इस मुशायरे में देश की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत किया।पूनम बनारसी से लेकर सुहैल उस्मानी, फजीहत गहमरी, निजाम बनारसी आज़मी सहित अनेकों शायर शामिल थे। अंतर्राष्ट्रीय शायर एवं उद्घोषक साबित रोहतासी ने अपने शेर से बक्सर को नई ऊंचाई दी और खूब जमाया। उन्होंने कहा कि ये शायरी मैं बक्सर के नाम करता हूं कलमकारों, चिकित्सकों के नाम करता हूं और शायरी को बक्सर के तमाम लोगों के नाम करता हूं। कोरोना काल के बाद ऐसी शायरी कम देखने को मिली थी। जब सुहैल उस्मानी ने पढ़ा अब मुझे बुरा नहीं कहते, क्या आईना देखने लगे हो तुम। डॉ सी एम सिंह ने ताली बजाकर स्वागत किया और सभी को बधाई दी।मौके पर डॉ एक सिंह ने कहा कि साबित खिदमत फाउंडेशन बक्सर बहुत अच्छा काम कर रहा है। सभी को बधाई दी और अपने ओजस्वी भाषण से सभी का दिल जीत लिया।


विज्ञापन


      वहीं डॉ वी के सिंह ने अपनी प्यारी आवाज से सबका दिल जीत लिया। पूनम बनारसी ने जब तेरे मयखाने में तेरी याद संग झूम लेती हूं पढ़ा तो पूरा माहौल तालियों से भर गया। बक्सर के शायर प्रीतम जी ने खूब जमाया।अपने हंसने हंसाने के अंदाज से फजीहत गहमरी ने सबका दिल जीत लिया। सिनियर डिप्टी कलेक्टर अल्लामा मुख्तार ने कहा कि इस तरह के मुशायरे से बक्सर को जिंदगी मिलती है। उद्घाटन सत्र में आशुतोष गुप्ता जी भी शामिल थे। आरा से चलकर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के जिलाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध सर्जन डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस मुशायरे ने बक्सर को नई जिंदगी दी है, सभी को बधाई। वही डॉ दिलशाद आलम निदेशक साबित खिदमत अस्पताल एवं बिहार सचिव ने कहा कि बक्सर की जनता इस तरह के कार्यक्रम को खूब सराहती है और सभी शायर बधाई के पात्र हैं। यूट्यूब के सहारे शायरी सुनने वाले को उन्होंने नसीहत दी। मौके पर डॉ निसार ने कार्यक्रम को खूब सराहा। वही फक्र आलम गुलाम सर्वर महताब आलम सहित डॉ खालिद रजा, इंजीनियर शाहिद, अधिवक्ता हामिद रजा, ख्वाजा जी, मुर्शीद रजा, इखलाक अहमद, डॉ दिलशाद आलम, डॉ एक सिंह, डॉ बीके सिंह, डॉ पीके पाण्डेय, डॉ विजय गुप्ता सहित संजय जी, तेज प्रताप जी आदि अनेकों लोग मौजूद थे। इस दौरान जनसुराज के भी सदस्य मौजूद रहे।

विज्ञापन